13.भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना।
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है,आगे भी निभा देना
दल बल के साथ माया,घेरे जो मुझ को आ कर।
तुम देखते ना रहना, झट आ के बचा लेना।
संभव है झंझटों में मैं तुझ को भूल जाऊं।
पर नाथ दया कर के मुझ को ना भुला देना।
तुम देव मैं पुजारी, तुम इष्ट मैं उपासक।
यह बात अगर सच है तो सच कर के दिखा देना।
तेरी कृपा से हमने हीरा जनम यह पाया।
जब प्राण तन से निकले,अपने में मिला लेना।