5.जय बोलो महावीर स्वामी की
जय बोलो महावीर स्वामी की,
घट घट के अंतर यामी की I
जिस ने जग का उदहार किया,
जो आया शरण में पार हुआ,
उस त्रिशाला नंदन स्वामी की,
जय बोलो महावीर स्वामी की I
जो पार मिटाने आया था,
जिसने यह देश जगाया था,
प्रभु पीर सुनी हर प्राणीभजन :
जय बोलो महावीर स्वामी की,
जय बोलो महावीर स्वामी की I
प्रभु लाख बार प्रणाम तुम्हे,
हे वीर प्रभु भगवन तुम्हे,
मुक्ति के शिवपथ गामी की,
जय बोलो महावीर स्वामी की I
जय बोलो महावीर स्वामी की
घट घट के अंतर यामी की Ip